क्षेत्रीय समाचार

गुजरात के पूर्व सीनियर सिविल जज ने राजकोट(गुजरात) में रिकॉर्डिंग स्टूडियो शुरू किया

गायिका चांदनी वेगड़ के पिता ने रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनवाकर दिवाली गिफ्ट दिया

राजकोट(गुजरात ): गुजरात ज्यूडिशियरी में पूर्व सीनियर सिविल जज रह चुके के.पी.वेगड़ की बेटी गायिका चांदनी प्रजापति वेगड़ को हमेशा रिकॉर्डिंग स्टूडियो के डेट मिलने में काफी तकलीफ होती थी और राजकोट में बहुत कम आधुनिक सुविधा वाले स्टूडियो थे और जिसके कारण कई बार रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई आना पड़ता था। इसलिए उन्होंने राजकोट (गुजरात ) के रामदेवपीर चौकड़ी के पास द्वारकेश रिकॉर्डिंग स्टूडियो बनवाकर अपनी बेटी चांदनी को बतौर दिवाली गिफ्ट दिया। जिसका उदघाटन समारोह शुक्रवार २९ अक्टूबर २०२१ को बड़े धूमधाम से चांदनी की रिकॉर्डिंग से किया गया। इस अवसर पर कई जज, वकील, राजकोट के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति व कांतिलाल वेगड़, अस्मिता वेगड़, राज वेगड़, हार्दिक जानी (म्युजिक कम्पोजर/एरेंजर/रिकॉडिस्ट), दिलीप पटेल, तथा पत्रकारगण इत्यादि उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर गायिका चांदनी प्रजापति वेगड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया और पिताजी को धन्यवाद दिया।

बॉलीवुड में एंट्री पाने के बाद अब चांदनी, म्युजिक कम्पोजर हार्दिक जानी के साथ मिल के इस द्वारकेश रिकॉर्डिंग स्टूडियो से अपने प्रोडक्शन हाउस में पॉप सोंग रिलीज करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button