व्यापार
यंगस्टर, ब्लोगर और इनफ्लुएन्सर मीट और गेट टूगेदर में सोशल मीडिया पर हुई चर्चा
सूरत। यंगस्टर, ब्लोगर और इनफ्लूएन्सर मीट तथा गेट टू गेदर का सूरत के लारजेस्ट एन्टरटेनमेन्ट सेन्टर रिबाउन्स में आयोजन हुआ। इसमें सोशल मीडिया को लेकर चर्चा करने के साथ ही विविध गेम्स का आनंद उठाया।
आयोजन में बड़ी संख्या में यंगस्टर, ब्लोगर्स और इनफ्लूएन्सरने हिस्सा लिया। सोशल मीडिया के अच्छे उपयोग, दुरूपयोग, अच्छे और खराब परिणाम को लेकर चर्चा की। इसके बाद विविध गेम्स का लुफ्त उठाया। उन्होंने रिबाउन्स सबसे लारजेस्ट ट्राम्पोलिन पार्क का लुफ्त उठाने के साथ रायफल शुटिंग सहित गेम्स खेलकर मनोजरंज किया।
रिबाउन्स के चिरायु सोमानी ने बताया कि सूरत एक अनोखा शहर है और सूरती ट्राम्पोलिन, राइफल और पिस्तोल शुटिंग, लेजर टेग, बोलिंग, शफलबोर्ड आदि सभी नए चीजों का का लुत्फ़ उठाने के हकदार है।
भारत के सबसे बड़े ट्राम्पोलिन पार्क और सूरत के सबसे बड़े क्रिकेट, फुटबॉल, टर्फ में कसरत और मस्ती करने की नई जीवन शैली सरकार के फिट इन्डिया के दृष्टिकोन को सार्थक करता है।