धर्म
वेसू में आदर्श रामलीला ट्रस्ट द्वारा रामलीला मंडप का स्वास्तिक पूजन
सूरत। श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट द्वारा हर साल के भांति इस वर्ष भी 47 वा वार्षिक रामलीला महोत्सव 14 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। सोमवार 2 अक्टूबर को वेसू स्थित रामलीला मैदान में सुबह 10,30 बजे रामलीला भूमि पूजन किया गया। मंत्री अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि बच्चो को हमारी संस्कृति से अवगत कराना, धर्म के प्रति आस्था जगाना हमारे ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य है। वृंदावन के रासाचार्य श्री त्रिलोक जी शर्मा की मंडली द्वारा लीला मंचन होगा। रामलीला मंडप पूजन भक्ति भाव से किया गया ।
कार्यक्रम में बाड़ा मंत्री अंशू पंडित, लीला मंत्री गणेश चंगोइवाला, सहलीला मंत्री ललित सराफ, मंत्री सुशील बंसल, कोषाध्यक्ष रतन गोयल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही।