व्यापारस्वास्थ्य

लैंक्सेस का डिसइंफेक्टेन्ट कोरोनावायरस सार्स-कोव-2 को केवल 60 सेकेंड्स में मार देता है

  • Rely+On Virkon का प्रभाव वैज्ञानिक आधार पर साबित हुआ 

·    कोविड-19 वायरस के विरूद्ध सुरक्षा के लिये प्रमाणित 

सुरत स्पेशियल्टी केमिकल्स कंपनी लैंक्सेस द्वारा निर्मित ब्रॉड स्पेक्ट्रम डिसइंफेक्टेन्ट Rely+On Virkon सार्स-कोव-2 वायरस के विरूद्ध तेजी से काम करता है। 

यह लैंक्सेस द्वारा कठोर सतह के विषाणुनाशक विसंक्रमण उत्पादों के लिये यू.एस. एनवायरनमेन्टल प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए) के अनुसार स्वतंत्र विश्लेषण प्रयोगशाला माइक्रोबैक लेबोरेटोरीज के माध्यम से हाल ही में किये गये एक अध्ययन का परिणाम है। 

Rely+On Virkon ने केवल 60 सेकंड में डाल्यूशन रेशो 1:100 पर सार्स-कोव-2 वायरस को तेजी से और पूरी तरह अक्रिय कर दिया और इन-यूज डाल्यूशन पर 10 मिनट कॉन्‍टैक्ट टाइम का इकोनॉमिकल शो 1 :600 था। 

इस प्रकार का डाटा उन डिसइंफेक्टेन्ट्स के लिये जरूरी है, जो सार्स-कोव-2 से लड़ने का दावा करते हैं। माइक्रोबैक दुनिया की उन कुछ परीक्षण प्रयोगशालाओं में से एक है, जिन्हें यू.एस. हेल्थ अथॉरिटी सीडीसी (सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) ने ऐसे परीक्षणों के लिये प्रमाणित किया है। 

हाइजीनिक सफाई और विसंक्रमण की अच्छी पद्धतियाँ अब पहले से ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं 

लैंक्सेस में बिजनेस डायरेक्टर डिसइंफेक्शन एनेलीज़ बिशफ ने कहा, ‘‘वैश्विक कोरोनावायरस महामारी से लड़ने के लिये अभी कोई टीका या सामान्य तौर से अनुमोदित दवा उपलब्ध नहीं है। इसलिये सामाजिक दूरी और हाथ धोने के अलावा विसंक्रमण इस जानलेवा श्वसन रोग के फैलाव को रोकने में मदद करने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। अभी हाइजीनिक सफाई और विसंक्रमण की अच्छी पद्धतियाँ सबसे महत्वपूर्ण हैं। Rely+On Virkon द्वारा इतनी तेजी से सार्स-कोव-2 को अक्रिय किये जाने की बात से लोगों को यह भरोसा होगा कि वे जिस विसंक्रमण उत्पाद का उपयोग कर रहे हैं, वह व्यवहारिक उपयोग में तेज और प्रभावी है।’’ 

Rely+On Virkon एक पाउडर डिसइंफेक्टेन्ट कंसन्ट्रेट है, जिसे पानी में मिलाकर कठोर सतहों और उपकरणों (नॉन-मेडिकल) पर स्प्रे किया जाता है। इस प्रकार यह सार्वजनिक परिवहन टर्मिनल्स, विमानतलों, अस्पतालों, क्लिनिक्स, शॉपिंग मॉल्‍स इत्‍यादि में विसंक्रमण के उपायों के दौरान सतहों, दरवाजों के हैण्डल्स, टेबलों या कुर्सियों से क्रॉस-कंटेमिनेशन का जोखिम कम करने में मदद कर सकता है। 

लैंक्सेस मटेरियल प्रोटेक्शन प्रोडक्ट्स बिजनेस यूनिट द्वारा Rely+On और विरकॉन ब्राण्ड के अंतर्गत विज्ञान आधारित डिस्‍इंफेक्‍शन टेक्‍नोलॉज़ीज की एक व्यापक श्रृंखला का उत्‍पादन किया जाता है। विस्तृत जानकारी http://www.virkon.com और https://coronavirus.lanxess.com/पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button