शिक्षा
कोरोनारूपी रावण दहन करके जी.डी. गोयेन्का स्कूल के स्टॉफ ने दिया जागरूकता का संदेश
सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी दिनों में आनेवाले त्यौहार संयम रखकर बनाने की लोगों से अपील की है। ऐसे में प्रधानमंत्री की अपील को समर्थन देते हुए जी.डी. गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा दशहरा की पूर्व संध्या पर कोरोनारूपी रावण दहन करके सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्टॉफ द्वारा स्कूल परिसर में मर्यादित संख्या में सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ और कोरोना की गाइड लाइन के साथ रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्टॉफ द्वारा कोरोनारूपी रावण का निर्माण किया गया और इको फ्रेंडली तरिके से रावण को बनाया गया था। स्कूल द्वारा इस आयोजन से कोरोना महामारी को खत्म करने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।