शिक्षा

कोरोनारूपी रावण दहन करके जी.डी. गोयेन्का स्कूल के स्टॉफ ने दिया जागरूकता का संदेश

Corona Ravana Dahan By Goenka School staff gave message of awareness

सूरत। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी दिनों में आनेवाले त्यौहार संयम रखकर बनाने की लोगों से अपील की है। ऐसे में प्रधानमंत्री की अपील को समर्थन देते हुए जी.डी. गोयेन्का इन्टरनेशनल स्कूल द्वारा दशहरा की पूर्व संध्या पर कोरोनारूपी रावण दहन करके सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया गया। 

Corona Ravana Dahan By Goenka School staff gave message of awareness

स्टॉफ द्वारा स्कूल परिसर में मर्यादित संख्या में सोश्यल डिस्टेंसिंग के साथ और कोरोना की गाइड लाइन के साथ रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

Corona Ravana Dahan By Goenka School staff gave message of awareness

स्टॉफ द्वारा कोरोनारूपी रावण का निर्माण किया गया और इको फ्रेंडली तरिके से रावण को बनाया गया था। स्कूल द्वारा इस आयोजन से कोरोना महामारी को खत्म करने के साथ ही पर्यावरण सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button