शिक्षा
टी. एम. पटेल इंटरनेशनल स्कूल लगातार तीसरी बार सीबीएससी बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत घोषित
सूरत: सीबीएसई बोर्ड द्वारा जाहिर हुए कक्षा १० के परिणाममे वेसू स्थित सरस्वती एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित टी.एम.पटेल इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम लगातार तीसरी बार शत-प्रतिशत घोषित किया है।
अनंता मिलनभाई बिस्किटवाला 95.2% के साथ स्कूल में पहले स्थान पर रही नियती नमन तयाल ने 92.20% के साथ दूसरी रैंक और प्रणव नागपाल ने 92.0% के साथ तीसरा रैंक हासिल किया और संस्कृति संकेतकुमार पटेल ने 91.8% के साथ चौथा रैंक हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया।
उत्कृष्ट अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों की कड़ी मेहनत और प्रेरणा को दिया। विद्यालय के ट्रस्टी श्री हरीश पटेलने तथा प्राचार्य के. मैक्सवेल मनोहर एवं विद्यालय परिवार ने सभी को बधाई एवं सम्मान दिया।