पैसा / वित्त

युकों बैंक द्वारा एमएसएमई के लिए 500 करोड़ का आवंटन, यूको बैंक पीसीए (प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन) ढांचे से बाहर

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत रेहडीवालों के लिए 100 करोड़ का एडवान्स सेन्कशन

प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत रेहडीवालों के लिए 100 करोड़ का एडवान्स सेन्कशन

सूरत, गुजरात: दक्षिण गुजरात की एमएसएमई के लिए युकों बैंक द्वारा 500 करोड़ रुपये का आवंटन करने की तैयारी दिखाई है। इसी के साथ प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत रेहडी वाले छोटे व्यापारीओं के लिए 100 करोड रुपये एडवान्स सेन्कशन कर दिए है। आरबीआई ने तीन साल पहले युकों बैंक पर पीसीए (प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन) लागु किया था। तीन सालों के बाद आरबीआई ने पीसीए का प्रतिबंध हटा लेने पर सूरत की मुलाकात के लिए युको बैंक कार्यपालक निर्देशक अजय व्यास आए। बैंक स्टाफ, ग्राहक, व्यापारी, ट्रेडर्स से मुलाकात कर जरूरी मार्गदर्शन दिया।

कार्यपालक अजय व्यास और दक्षिण गुजरात के अंचल प्रमुख रमणकुमार सिंह ने साझा जानकारी देते हुए कहा कि आज बैंक कि स्थिति अच्छी है। हमने सबसे कम व्याज दर रखे है। 6.50 प्रतिशत होमलोन, 7.25 प्रतिशत कार लोन और 7.20 प्रतिशत एमएसएमई के लिए न्युनतम व्याज दर रहेगा। सूरत सहित दक्षिण गुजरात के टेक्सटाईल सहित एमएसएमई के लिए युकों बैंक 500 करोड़ रुपये तक लोन देने की योजना बनाई है। सूरत में टेक्सटाईल सेक्टर के अलावा अंकलेश्वर वापी में फार्मा सेक्टर के लिए युको बैंक फायनान्स करेगी। एमएसएमई के साथ छोटे व्यापारी जो लारी रेहडी चलाते है उनके लिए बिना गेरंटी के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना के तहत 10 से 50 हजार रुपये का ऋण दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button