बूम मोटर्स ने भारत को स्वच्छ परिवहन की ओर ले जाने के वादे के साथ उत्पादन शुरू किया
- कोयंबटूर का बूम मोटर्स भारत को स्वच्छ परिवहन की ओर ले जाने के लिये लेजर पर केन्द्रित रणनीति के साथ भारत के ईवी स्पेस में आया
- उनका पहला उत्पाद ‘बूम कॉर्बेट’ भारत की सबसे टिकाऊ बाइक है, जिसके चेसिस पर श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 7 साल की वारंटी और बैटरी पर 5 साल की वारंटी है
- इस बाइक को पूरी तरह से भारत में डिजाइन और डेवलप किया गया है, भारत में ड्राइविंग की स्थितियों के अनुसार
- चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारत की निर्भरता खत्म करने के लिये पोर्टेबल चार्जर्स के साथ स्वैपेबल स्मार्ट बैटरीज पेश करने वाली पहली ईवी कंपनी
- पहली ईवी कंपनी, जो वाहन की खरीदी पर 5 साल की ईएमआई की पेशकश कर रही है, जिससे ईएमआई रेट प्रतिमाह 1699 रूपये तक हो गये हैं
- पहली ईवी कंपनी, जिसके सर्विस टचपॉइंट्स पूरे देश में होंगे
- बाइक में इंटेलिजेंट फीचर्स हैं, जैसे पेट्रोल सेविंग्स ट्रैकिंग, CO2 ऑफसेट ट्रैकिंग, एक्सीडेंट/थेफ्ट डिटेक्शन और पैरेंटल मोड
17 नवंबर 2021: भारत साल 2030 तक 100% इलेक्ट्रिक व्हीकल नेशन बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है और बूम मोटर्स का उदय हमारे देश में स्वच्छ परिवहन को अपनाये जाने को गति देने के लिये हुआ है। बूम मोटर्स तमिलनाडु का एक नया हाई-टेक भारतीय ईवी ब्राण्ड है और इसके उद्देश्य को भारतीय स्थितियों के लिये उपयुक्त देशी हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक वाहन पूरा करेंगे।
बूम मोटर्स के सीईओ अनिरूद्ध रवि नारायणन ने कहा, “ मेरा मानना है कि जलवायु परिवर्तन हमारे सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौती है। इस चुनौती ने हमें भारत में प्रदूषण के सबसे बड़े स्रोत, यानि वाहनों से होने वाले प्रदूषण को खत्म करने का मिशन दिया है।”
कंपनी ने आज भारत की सबसे टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली बाइक ‘बूम कॉर्बेट’ का अनावरण किया। इस बाइक में 2.3 केडब्ल्यूएच है, जिसे वैकल्पिक रूप से 4.6 केडब्ल्यूएच तक दोगुना किया जा सकता है, और जो वाहन को 200 किलोमीटर तक की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेंज देती है। यह बैटरीज स्वैपेबल हैं और पोर्टेबल चार्जर के साथ आती हैं, जिसे किसी भी घरेलू सॉकेट में प्लग किया जा सकता है और इस प्रकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं रहती है। यह व्हीकल टू-बैटरी ऑप्शन के साथ 75 कि.मी./घंटा की टॉप-स्पीड पर पहुँच सकता है, 200 कि.ग्रा. लोडिंग को सपोर्ट कर सकता है और हमारे शहरों में खड़े ढलानों पर चढ़ सकता है।
बूम मोटर्स के लॉन्च पर अनिरूद्ध ने कहा, “ईवी को अपनाये जाने को गति देने के लिये, बूम मोटर्स मानता है कि व्हीकल्स ग्राहक को महत्व, सुविधा और मानसिक शांति दें, तभी उन्हें बड़े पैमाने पर अपनाया जाएगा। श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ हमारे महत्व का पता इस बात से चलता है कि बूम मोटर्स पहली ईवी कंपनी है, जिसने ग्राहकों के लिये अपने व्हीकल्स की खरीदी पर 5 साल की ईएमआई की पेशकश की है। रेट की शुरूआत 1699 रूपये प्रतिमाह से होगी, जो कई लोगों के पेट्रोल के खर्च से भी कम है। सुविधा के लिये हम पोर्टेबल चार्जर के साथ स्वैपेबल बैटरी की पेशकश कर रहे हैं, जिससे बाइक को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है। आज कई लोग अपार्टमेंट्स, ऑफिस, मॉल, आदि में चार्जिंग के लिये संघर्ष करते हैं और हम उन्हें इस समस्या से मुक्त कर रहे हैं। मानसिक शांति के लिये, हम देशभर में सर्विस टचपॉइंट्स और रोडसाइड असिस्टेन्स की पेशकश कर रहे हैं, और साथ ही एक बेहद टिकाऊ बाइक दे रहे हैं, जिसका डाउनटाइम न्यूनतम होगा।”
बूम मोटर्स के अब तक के सफर के बारे में उन्होंने कहा, “जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है और मेरा मानना है कि हमारे पास नष्ट करने के लिये समय बिलकुल नहीं है। मेरे को-फाउंडर विनोथ और मैंने और बूम मोटर्स की पूरी टीम ने इस प्रोडक्ट को रिकॉर्ड समय में बाजार में लाने के लिये पिछले दो वर्षों में लगातार और अथक परिश्रम किया है। हमने कोयंबटूर में एक कारखाना बनाया है, जो हर साल एक लाख बाइक्स का उत्पादन करने की क्षमता रखता है। ईवी के कई अन्य स्टार्टअप्स से विपरीत, हमारा उत्पादन शुरू हो चुका है और हम उसे बढ़ाने की प्रक्रिया में हैं। हमने सप्लाय चेन को न केवल भारत, बल्कि तमिलनाडु के भीतर भी लोकलाइज किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा पुर्जे या पार्ट्स उपलब्ध कराये जा सकें और इस प्रक्रिया में हमने सैकड़ों रोजगारों का सृजन किया है।
हमने ईवी के मामले में शायद देश की सर्वश्रेष्ठ आर एंड डी टीम बनाई है। हमारी टीम की उपलब्धियों पर मुझे बहुत गर्व है। हमने महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजीज पर कई पेटेंट्स बनाये हैं, जो भारत को ईवी पर टेक्नोलॉजी का फायदा देंगे। उदाहरण के लिये, हमने शायद भारत की सर्वश्रेष्ठ बैटरी टेक्नोलॉजी विकसित की है। यह बैटरी पूरी तरह से फायर-प्रूफ और बहुत लंबे समय तक चलने वाली है। इस पर हम 5 साल की वारंटी दे सकते हैं, जबकि आमतौर पर यह वारंटी 3 साल की होती है। यह बैटरी अपने आप में बहुत इंटेलिजेंट है। यह अपने भीतर मौजूद ऑपरेटिंग सिस्टम से चलती है।
हमने यह सब बहुत कम पैसे में किया है, बिना किसी बाहरी वीसी/पीई निवेश के, और ऐसा करने वाली हम भारत की पहली कंपनी हैं। हालांकि हमारा सफर अभी शुरू ही हुआ है, यह हमारा पहला उत्पाद और पहला कारखाना है, लेकिन आप निकट भविष्य में हमारे कई अनोखे और खोजपरक उत्पाद देखेंगे। आखिरकार भारत एक अरब लोगों का देश है, हम एक ही व्हीकल से सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते।‘’
बूम कॉर्बेट के बारे में: “बूम कॉर्बेट दुनिया की किसी भी अन्य बाइक से अलग है। इसमें खूबसूरती, ताकत और दिमाग का मेल है। यह बहुत आकर्षक है, जब आप इस बाइक पर सवार होंगे, तब लोग मुड़कर आपको देखेंगे। यह न केवल भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में सबसे मजबूत, सख्त और टिकाऊ बाइक है। इसे टिकाऊ बनाने के लिये हमने हाई-टेंसाइल स्टील से इसका एक्जो–स्केलेटल डबल क्रेडल चेसिस बनाया है। यह बाइक अपने राइडर को उसकी इच्छा के अनुसार कहीं भी ले जा सकती है। यह कोई अर्बन ड्राइविंग के लिఀये बना हलका स्कूटर ईवी नहीं है। इसमें कई इंटेलिजेंट फीचर्स भी हैं, जैसे पेट्रोल सेविंग्स केल्कुलेशन, एक्सीडेंट एंड थेफ्ट डिटेक्शन, और पैरेंटल मॉडल। इन सभी की पेशकश हम 89,999 रूपये के अविश्वसनीय मूल्य पर कर रहे हैं, जो स्टेट सब्सिडीज के साथ और भी कम हो जाएगा।”
अपनी बाइक के लिये बूम मोटर्स कल 12 नवंबर, 2021 से बुकिंग शुरू कर रहा है। ऑनलाइन बुकिंग के लिये 499 रूपये जमा करने होंगे, ताकि 3 हजार रूपये के शुरूआती डिस्काउंट की पुष्टि हो सके और डिलीवरी की कतार में जगह मिल सके। कंपनी जनवरी 2022 से रिटेल डिलीवरी शुरू करेगी।